X

श्रवण नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Shravana Nakshatra Vedic Astrology

आज की हमारी चर्चा श्रवण नक्षत्र पर केंद्रित है । यह आकाशमण्डल में मौजूद बाइसवां नक्षत्र है जो २८० डिग्री से लेकर २९३.२० डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र को विष्णु, श्रुति भी कहा जाता है । श्रवण नक्षत्र के स्वामी चंद्र, नक्षत्र देवता विष्णु और राशि स्वामी शनि हैं । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( jyotishhindi.in ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।



श्रवण नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Shravana Nakshatra in Vedic Astrology :

श्रवण नक्षत्र आकाशमण्डल में मौजूद तीन तारों से बनी हुई आकृति है । वैदिक काल मे यह गरुड़ के रूप में पहचाना जाता था। वर्तमान में तीन पग का द्योतक है। इस नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव हैं और यह नक्षत्र मकर राशि में १० डिग्री से २३.२० डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र के देवता विष्णु हैं । श्रवण नक्षत्र के जातकों के जीवन पर चंद्र व् शनि देव का प्रत्यक्ष प्रभाव देखा जा सकता है ।

  • नक्षत्र स्वामी : चंद्र देव
  • नक्षत्र देव : विष्णु
  • राशि स्वामी : शनि
  • पुरुषार्थ : अर्थ
  • विंशोत्तरी दशा स्वामी : चंद्र देव
  • चरण अक्षर : खी, खु, खे, खो
  • वर्ण : मलेच्छ ( शूद्र )
  • गण : देवता
  • योनि : वानर ( Female Monkey )
  • नाड़ी : अन्त्य
  • पक्षी : सारस
  • तत्व : वायु
  • प्रथम चरण : मंगल
  • द्वितीय चरण : शुक्र
  • तृतीय चरण : बुद्ध
  • चतुर्थ चरण : चंद्र
  • वृक्ष : आरक, आक, गूलर, सत्यानाशी
  • बीज मंत्र : ॐ मं
Also Read: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Uttar Ashadha Nakshatra Vedic Astrology

श्रवण नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन Shravana Nakshatra Jatak Characteristics & Life:

श्रवण नक्षत्र के जातक आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं । आप मीठी बोली बोलते हैं जिसके फलस्वरूप आपके आसपास के लोगों को आपसे सकारात्मक ऊर्जा ही प्राप्त होती है । आप प्रचुर मात्रा में इमोशनल होते हैं, दया की भावना भी आपके अंदर भरपूर होती है । आप बड़े बूढ़ों, गुरुओं का मान रखने वाले और परमात्मा के प्रति समर्पित होते हैं । श्रवण नक्षत्र के देवता आपको एक साथ कई काम निपटाने में दक्षता प्रदान करते हैं और शनि देव राशि स्वामी हैं जो दर्शाते हैं की आप परिश्रम से नहीं घबराते । आपमें दूसरों के मन को भांप लेने की क्षमता होती है । आपकी योनि वानर और नक्षत्र स्वामी चंद्र स्वभाव से आपको चंचलता प्रदान करते हैं । आपमें बदले की भावना भी कूट कूट कर भरी होती है । आप माने या न माने लेकिन बातों को बढ़ा चढ़ा कर कहना, हवाई किले बनाना जिसका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं होता और दिखावा करना आपके व्यक्तित्व में जुड़ा होता है । आप बहुत अच्छे डांसर अथवा आर्टिस्ट हो सकते हैं ।

श्रावण नक्षत्र के जातक/ जातिका की मैरिड लाइफ Shravana Nakshatra jatak/jatika married life :

अधिकांशतया आपकी मैरिड लाइफ अच्छी होती है । आपको उत्तम जीवनसाथी प्राप्त होता है । आपकी संतान भी आपका मान रखने वाली होती है । ज्यादा बोलना और दिखावा करना श्रवण नक्षत्र की जातिकाओं की मैरिड लाइफ में प्रोब्लेमैटिक होता है ।

Also Read: ज्येष्ठा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Jyeshtha Nakshatra Vedic Astrology

श्रवण नक्षत्र जातक का स्वास्थ्य Shravana Nakshatra jaataka health :

श्रवण नक्षत्र के जातकों को बीमारियों से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता होती है । मुख्यतया त्वचा सम्बन्धी रोग और तपेदिक ( टी.बी ) हो सकती है । इसके अतिरिक्त पेट व् घुटनों से से सम्बंधित रोग होने की संभावना बनती है । रोजाना बीज मन्त्र का १०८ बार उच्चारण करें आपकी रोग प्रतिकारक क्षमता में वृद्धि होती है, मानसिक तनाव दूर होता है, सफलता मिलने में सहायता प्राप्त होती है । नक्षत्र से सम्बंधित पेड़ से निर्मित औषधि रोगों को दूर करने में बहुत अधिक सहायक होती है ।


श्रवण नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Shravana Nakshatra jatak Education & business :

इस नक्षत्र के जातक की कल्पना शक्ति व् श्रवण शक्ति बहुत अच्छी होती है । इनमे बेहतर कलाकार होने के गुण प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं । ये बहुत अच्छे नर्तक, अभिनेता हो सकते हैं । इसके अतिरिक्त प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, तेल, पेट्रोलियम अथवा भूमि से सम्बंधित व्यवसाय भी कर सकते हैं ।

jyotishhindi.in पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

Jyotish हिन्दी:
Related Post