X

धनु राशि के लिए फरवरी महीने का फलादेश Dhanu Rashi February Horoscope

ज्योतिषहिंदीडॉटइन jyotishhindi.in के नियमित पाठकों को नमन । पिछले लेख में हमने वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ….




धनु राशि के जातकों का फरवरी माह का फलादेश Sagittarius rashi prediction for February, 2019

शनि Saturn :

शनि प्रथम भाव में स्थित हैं । माँ काली की पूजा प्रार्थना करें । सरसों के तेल का दिया जलाएं । माँ काली काल के प्रभाव से बाहर हैं । यदि आपका लगाव श्री राम के साथ है तो श्रेयस्कर है । शुभ होगा ।

Also Read: शनि देवता के जन्म की कहानी, Shani Devta Ke Janam Ki Kahani

सूर्य, बुद्ध, केतु और शुक्र Sun, Mercury, Ketu, Venus :

दुसरे भाव में सूर्य बुध केतु और शुक्र की युति है । बुद्ध और शुक्र धन प्रदान करेंगे । वाणी में शुभता लाने वाले हैं । केतु धन में कमी लाने वाले हैं, वाणी को एग्रेसिव बना रहे हैं और सूर्य भी धन में कमी लाने वाले हैं । जमा पूँजी को ध्यान से खर्च करें ।
सूर्य व् बुद्ध Sun and Mercury :

तीसरे भाव में सूर्य और बुध की युति बहुत बढ़िया है । मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मेहनत का परिणाम अवश्य प्राप्त होगा । यदि आप लेखक हैं तो कुछ न कुछ अवश्य लिखिए । यात्रा की सम्भावना भी बन रही है । तीसरे भाव में स्थित सूर्य व् बुद्ध पराक्रम में वृद्धि कर रहे हैं ।



मंगल बुद्ध Mars and Mercury :

पांच फरवरी तक चौथे भाव में क्रूर गृह मंगल है । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रक्खें । मंगल से सम्बन्धी लिक्विड सम्बन्धी वस्तुओं से लाभ होगा । पेट्रोल, केरोसिन आदि का व्यापर करने वालों को को लाभ होगा । पानी के साथ लगती ज़मीन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो यहाँ से भी लाभ होने की सम्भावना प्रबल दिख रही है । बिल्डर्स को लाभ होने की अच्छी सम्भावना है । जमीन या ईंट से संबंधत कार्य से लाभ होगा । यदि आप कालेज के विद्यार्थी हैं तो गणित सम्बन्धी विषयों में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

पांच फरवरी के बाद मंगल मेष राशि में आ रहे हैं । पंचम भाव के मंगल स्वग्रही हैं । बच्चों की परीक्षा अच्छी जाने के संकेत हैं । संतान की बुद्धि एग्रेसिव हो सकती है । अपने काम से काम रक्खें । किसी से उलझने की आवश्यकता नहीं है ।

गुरु Jupiter :

गुरु द्वादश भाव में हैं तो धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है । सम्भावना है की किसी ऐसे धार्मिक यात्रा हो जिसके आसपास जल भी हो । इसके अतिरिक्त शादी ब्याह पर भी व्यय होने की सम्भावना है ।

धन के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । धनागम अवश्य होगा और खर्चे भी खूब होंगे । सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा है । यदि किसी को धन उधर दिया हुआ है तो वापिस आ सकता है । अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल धनु राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने वाली बात का ध्यान रखें, फालतू खर्चे होने भी संभावित हैं । क्रोधित होकर किसी को कन्विंस करवाने की आवश्यकता नहीं है की आप ही तर्कसंगत हैं । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ ।

Jyotish हिन्दी:
Related Post