ज्योतिषहिंदीडॉटइन jyotishhindi.in के नियमित पाठकों को नमन । पिछले लेख में हमने वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ….
शनि Saturn :
शनि प्रथम भाव में स्थित हैं । माँ काली की पूजा प्रार्थना करें । सरसों के तेल का दिया जलाएं । माँ काली काल के प्रभाव से बाहर हैं । यदि आपका लगाव श्री राम के साथ है तो श्रेयस्कर है । शुभ होगा ।
Also Read: शनि देवता के जन्म की कहानी, Shani Devta Ke Janam Ki Kahani
दुसरे भाव में सूर्य बुध केतु और शुक्र की युति है । बुद्ध और शुक्र धन प्रदान करेंगे । वाणी में शुभता लाने वाले हैं । केतु धन में कमी लाने वाले हैं, वाणी को एग्रेसिव बना रहे हैं और सूर्य भी धन में कमी लाने वाले हैं । जमा पूँजी को ध्यान से खर्च करें ।
सूर्य व् बुद्ध Sun and Mercury :
तीसरे भाव में सूर्य और बुध की युति बहुत बढ़िया है । मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मेहनत का परिणाम अवश्य प्राप्त होगा । यदि आप लेखक हैं तो कुछ न कुछ अवश्य लिखिए । यात्रा की सम्भावना भी बन रही है । तीसरे भाव में स्थित सूर्य व् बुद्ध पराक्रम में वृद्धि कर रहे हैं ।
मंगल बुद्ध Mars and Mercury :
पांच फरवरी तक चौथे भाव में क्रूर गृह मंगल है । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रक्खें । मंगल से सम्बन्धी लिक्विड सम्बन्धी वस्तुओं से लाभ होगा । पेट्रोल, केरोसिन आदि का व्यापर करने वालों को को लाभ होगा । पानी के साथ लगती ज़मीन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो यहाँ से भी लाभ होने की सम्भावना प्रबल दिख रही है । बिल्डर्स को लाभ होने की अच्छी सम्भावना है । जमीन या ईंट से संबंधत कार्य से लाभ होगा । यदि आप कालेज के विद्यार्थी हैं तो गणित सम्बन्धी विषयों में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
पांच फरवरी के बाद मंगल मेष राशि में आ रहे हैं । पंचम भाव के मंगल स्वग्रही हैं । बच्चों की परीक्षा अच्छी जाने के संकेत हैं । संतान की बुद्धि एग्रेसिव हो सकती है । अपने काम से काम रक्खें । किसी से उलझने की आवश्यकता नहीं है ।
गुरु Jupiter :
गुरु द्वादश भाव में हैं तो धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है । सम्भावना है की किसी ऐसे धार्मिक यात्रा हो जिसके आसपास जल भी हो । इसके अतिरिक्त शादी ब्याह पर भी व्यय होने की सम्भावना है ।
धन के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । धनागम अवश्य होगा और खर्चे भी खूब होंगे । सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा है । यदि किसी को धन उधर दिया हुआ है तो वापिस आ सकता है । अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल धनु राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने वाली बात का ध्यान रखें, फालतू खर्चे होने भी संभावित हैं । क्रोधित होकर किसी को कन्विंस करवाने की आवश्यकता नहीं है की आप ही तर्कसंगत हैं । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ ।