X

रोहिणी नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Rohini Nakshatra Vedic Astrology

अभी तक हमने अश्विनी,भरनी और कृतिका नक्षत्र के बारे में जाना । आज की हमारी चर्चा रोहिणी नक्षत्र पर केंद्रित होगी । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( jyotishhindi.in ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।



रोहिणी नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Rohini Nakshatra in Vedic Astrology :

मित्रों २७ नक्षत्रों को १२ राशियों में विभाजित किया गया है और फिर प्रत्येक राशि को सवा दो नक्षत्रों में । अब तक आपने जाना की अश्विनी व् भरनी नक्षत्रों के चार चार चरण मेष राशि में आये । इसके बाद तीसरे यानी कृतिका नक्षत्र का पहला चरण ३.२० डिग्री मेष राशि में और बाकी बची १० डिग्री वृष राशि में आयी । इस प्रकार कृतिका नक्षत्र मेष राशि में २६.40 डिग्री से लेकर वृष राशि के १० डिग्री तक गति करता है । अब वृष राशि की १० डिग्री से लेकर २३.२० डिग्री तक का क्षेत्र रोहिणी नक्षत्र के अधीन होगा ।

Also Read: अश्विनी नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Ashwini Nakshatra Vedic Astrology

अभी तक हमने आपको जानकारी दी की प्रत्येक नक्षत्र १३.२० डिग्री तक गति करता है, तो यदि हम १३.२० को चार ( नक्षत्र ) से गुना करें तो पाते हैं की चौथा नक्षत्र ४० डिग्री से ५३.२० डिग्री तक गति करेगा । प्रत्येक भाव या राशि में ३० डिग्री आती है तो इस हिसाब से वृष राशि में १० डिग्री तक कृतिका नक्षत्र के तीन चरण आते हैं और १० डिग्री से लेकर २३.२० डिग्री तक रोहिणी नक्षत्र के चारों चरण आये । अतः स्पष्ट हो जाता है की रोहिणी नक्षत्र वृष राशि में आता है । अब हम रोहिणी नक्षत्र को लेकर आगे बढ़ते हैं । उत्तर भारतीयों में इस नक्षत्र की आकृति रथ के सामान कही गयी है । यह आकृति पांच तारों के समूह से बनी मानी गयी है । वहीँ दक्षिण भारतीय इसे बयालीस तारों से बनी वट वृक्ष की आकृति कहते हैं । जहाँ तक इस नक्षत्र के गुण तत्व की बात है वह नार्थ व् साउथ इंडियन दोनों के लिए सामान है ।

नक्षत्र स्वामी : चंद्र ( १० डिग्री से २३.२० डिग्री )

नक्षत्र देव : ब्रह्मा

राशि स्वामी : शुक्र

विंशोत्तरी दशा स्वामी : चंद्र

चरण अक्षर : ओ, व, वि, वू

वर्ण : वैश्य

गण : मनुष्य

योनि : सर्प

नाड़ी : अन्त्य

प्रथम चरण : मंगल

द्वितीय चरण : शुक्र

तृतीय चरण : बुद्ध

चतुर्थ चरण : चंद्र

वृक्ष : जम्बुल ( जामुन )

रोहिणी नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन- Rohini Nakshatra Jatak Characteristics & Life :

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे जातक निसंदेह आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं । इन्हें अच्छा खाना, अच्छा पहनना और अच्छे रहने का विशेष शौक होता है । इनके प्रसनचित स्वभाव और आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से अन्य लोग सहज ही इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं । शुक्र व् चंन्द्र का स्वामित्व होने की वजह से इनमे इमोशन का तीव्र परवाह देखने को मिलता है । इनके अधिकतर निर्णय इमोशंस के प्रभाव में आकर लिए गए होते हैं इसलिए इन्हें कई काम बदलने पड़ सकते हैं । इनको आसानी से देखा दिया जा सकता है । कई बार धोखा खाने के बावजूद ये भलाई करना नहीं छोड़ते, अपने वास्तविक स्वभाव के साथ ही कम्फर्टेबल महसूस करते हैं । अपने माँ बाप की सेवा करते हैं । माँ की ओर से इन्हें भी विशेष लगाव महसूस होता है ।


रोहिणी नक्षत्र के जातक/ जातिका की मैरिड लाइफ Rohini nakshtra jaatak/jatika married life :

रोहिणी नक्षत्र के जातक की मैरिड लाइफ ठीक ठीक रहती है या यूँ कह लीजिये बहुत अधिक सफल नहीं कही जा सकती । वहीँ इस नक्षत्र की जातिकाएँ सक्सेसफुल भी अधिक होती हैं और इनकी मैरिड लाइफ भी अधिक सफल रहती हैं ।

Also Read: कृतिका नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Kritika Nakshatra Vedic Astrology

रोहिणी नक्षत्र जातक का स्वास्थ्य Rohini nakshtr jaataka health :

आम तौर पर देखने में आता है की इन जातकों को ब्लड से रिलेटेड समस्याएं आती हैं ।

रोहिणी नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Rohini Nakshatra jatak Education & business :

अधिकांशतया इस नक्षत्र के जातक की शिक्षा ठीक ठीक रहती है लेकिन जातिकाओं की शिक्षा उच्च श्रेणी की होती है । जातिकाएँ बिज़नेस में भी अधिक सक्सेसफुल रहती हैं । कलात्मक क्षेत्र में इनकी रुचि अधिक होती है । गायक वादन अथवा कलात्मक अभिव्यक्ति वाले प्रोफेशन में उन्नति करते हैं । सौंदर्य प्रसाधनों से जुड़े व्यवसाय में भी तरक्की होती है

jyotishhindi.in पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

Jyotish हिन्दी:
Related Post