ज्योतिषहिन्दीडॉट इन के सभी सदस्यों को ह्रदय से नमन । आपके सुझावों के लिए आभारी हैं । अभी तक हमने मेष से लेकर कुम्भ राशि तक के जातकों का फरवरी माह का फलादेश जाना । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की यही फरवरी माह मीन राशि के जातकों के लिए कैसा जाने वाला है । फलादेश में ग्रहों का राशि परिवर्तन शामिल रहेगा यानि जो गृह फरवरी माह में राशि परिवर्तन कर रहे हैं उनके द्वारा दिए जाने वाले फलों पर दो या अधिक राशियों का प्रभाव रहेगा । ठीक इसी प्रकार नक्षत्र परिवर्तन भी फलादेश को प्रभावित करेंगे जो आप स्वयं जानने का प्रयास करेंगे । ऐसा करने से आपकी ज्योतिष सम्बन्धी जानकारी में वृद्धि होना स्वाभिक है ।
मंगल Mars :
मीन राशि में पांच फरवरी तक मंगल हैं अतः ज्वलनशील पदार्थों जैसे कैरोसिन, गर्म तेल, गर्म पानी आदि से सावधान रहने की आवश्यकता है । मीन राशि पर नवमस्थ गुरु की भी दृष्टि है जो लग्न को बहुत मजबूती प्रदान कर रही है । इस वजह से मामला अधिक चिंताजनक नहीं दीखता है । यदि आप कॉलेज के विद्यार्थी हैं तो आपको पढाई पर अधिक ध्यान देना है और ओवर कॉंफिडेंट नहीं होना है । शादीशुदा हैं तो दाम्पत्य जीवन में मिठास बनाये रखें ।
पांच के बाद से मंगल मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं और मंगल से जुड़े व्ययसाय करने वालों को लाभदायक होगा । माइंस मिनरल्स जमीन स्टोन चिप्स क्रेशर मिटटी मार्बल का काम करने वालों को लाभ होने की सम्भावना प्रबल है । मेष राशि पूरब दिशा को इंगित करती है, इसलिए पूरब दिशा में कोई भी सौदा करने से पहले चीजों की अच्छी तरह जाँच पड़ताल कर लें । सावधानी बरतें । आँख बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें ।
राहु Rahu :
राहु कर्क राशि में पुनर्वसु नक्षत्र में स्थित हैं जो अपनी वक्री चाल से मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं । मीन राशि के जातकों के लिए चिंता की बात नहीं है । आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो जा पाएंगे और यदि आप अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश भेजना चाहते हैं या देश के अंदर ही किसी ऐसी जगह जहाँ का वातावरण आपके वातावरण से बहुत भिन्न है तो बच्चे भी जा पाएंगे ।
गुरु Guru :
नवम भाव में स्थित गुरु पी एच डी या रिसर्च या उच्चतम शिक्षा के लिए बहुत शुभ है । गुरु धन, मान, सम्मान, प्रतिष्ठा व् ज्ञान प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ हैं । गुरु आपको धन्य कर रहे हैं । अत्यंत शुभता प्रदान कर रहे हैं । स्वयं को जानने में बहुत मददगार हैं । आप पहले से ही मीन राशि के जातक हैं और गुरु धर्म स्थान से लग्न भाव को जो की आप हैं और गुरु का स्वयं का घर है को देख रहे हैं, आपको किसी सिद्ध पुरुष या सद्गुरु का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है । आपका जीवन धन्य हो सकता है ।
शुक्र लक्सरी प्रदान कर रहे हैं । साथ ही शनि भी बहुत तेजी से सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं । बहुत तेजी से उन्नति हो सकती है । धन भी त्तेजी से आने की सम्भावना है । कार्य व्यापार में उन्नति होगी । ध्यान देने योग्य है की यदि आपने समझदारी से काम नहीं लिया तो यह पैसा आपके पास टिकेगा नहीं । चला जायेगा । श्रीराम की पूजा प्रार्थना बहुत हितकर रहेगी ।
Also Read: शनि देवता के जन्म की कहानी, Shani Devta Ke Janam Ki Kahani
सूर्य केतु शुक्र व् बुध सभी चारों गृह ग्यारहवें भाव में लाभ प्रदायक हैं । सरकार से प्रशासन से लाभ हो रहा है । जमीन या प्रॉपर्टी से सम्बन्धी कागजात से भी लाभ हो सकता है । बड़े भाई का सहयोग प्राप्त हो रहा है । अचानक लाभ की स्थिति भी बनी हुई है । नाम शोहरत सभी कुछ प्राप्त हो रहा है । बिज़नेस पार्टनर से लाभ होने की सम्भावना है । यदि पार्टनर आपके घर से दक्षिण की तरफ रहता है तो लाभ पहुंचाएगा ।
शुक्र और बुद्ध बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे तो खर्चों में वृद्धि अवश्य होगी । ऐशो आराम पर व्यय होने की सम्भावना रहेगी ।
मीन राशि वालों के लिए फरवरी माह बहुत शुभ है । धन आगमन होता रहेगा । बीमार हैं तो ठीक हो जायेंगे, घबराने की आवश्यकता नहीं है । कुलदेवी और कुलदेवता का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें । सूर्य अर्घ्य आवश्य दें । जिन्होंने कभी नहीं दिया या किसी कारन वश नहीं करते अब शुरू कर दें । पूर्णिमा और अमावस्या का व्रत रखें । सभी जीवों के साथ प्रेममय रहें । बड़ों का आदर करें । बुजुर्गों को थोड़ा कम्फर्ट फील कराएं । आप भले तो जग भला …जय सिया राम …