नौ गृह और उनके तत्व  nine planets and their characteristics

नौ गृह और उनके तत्व Nine Planets and their Characteristics

  • Jyotish हिन्दी
  • no comment
  • नवग्रह
  • 7095 views
  • ज्योतिषहिंदी.इन ( Jyotishhindi.in ) के विज़िटर्स को ह्रदय से नमन । करीब करीब पिछले १२ वर्षों से हम प्रयासरत हैं की ज्योतिष प्रेमियों को कोई ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए जहाँ वैदिक ज्योतिष से सम्बंधित जानकारी सरलता से प्राप्त हो सके और ज्योतिष जिज्ञासु सिलसिलेवार तरीके से ज्योतिष की बारीकियां सीख पाएं । हम समय की कीमत समझते हैं और हमारा प्रयास है की हमारे नियमित विज़िटर्स तीन से छह महीने में अच्छे ज्योतिषी बन पाएं ।अभी तक हमने नव ग्रहों से सम्बंधित राशियों और उनके स्वामी ग्रहों के बारे मे जाना । साथ ही हमने ये भी जानकारी प्राप्त की की ये नव गृह किन किन चीजों के कारक हैं । आज हम ग्रहों और राशियों के तत्वों की जानकारी प्राप्त करेंगे ।




    नौ गृह और उनके तत्व Grahas and their tatva :

    सूर्य Sun and its tatva :

    सूर्य एक अग्नि तत्व गृह कहलाते हैं । सूर्य से अग्रेशन भी देखा जाता है और सामाजिक मान प्रतिष्ठा का भी अध्ययन किया जाता है ।

    Also Read: सूर्य ग्रह रहस्य वैदिक ज्योतिष – Surya Grah Hindu Astrology

    चंद्र Moon and its tatva :

    मन के कारक चन्द्रमा को एक जल तत्व गृह के रूप में जाना जाता है । हमारे शरीर में मौजूद रक्त का ७५% हिस्सा पानी ही है जिस पर चन्द्रमा का ही अधिकार है ।

    मंगल Mars and its tatva :

    अग्रेशन, शारीरिक बल और पराक्रम के कारक मंगल एक अग्नि तत्व गृह के रूप में जाने जाते हैं ।

    बुद्ध Mercury and its tatva :

    बुद्ध गृह का सम्बन्ध प्रुथ्वो तत्व से कहा गया है । जातक दूसरों की सहायता करेगा या नहीं इसके लिए बुद्ध देव का निरिक्षण किया जाता है ।

    Also Read: कैसे बढ़ाएं ग्रहों की शक्ति – Kaise Badhaye Graho Ki Shakti

    वृहस्पति Jupiter and its tatva :

    देवगुरु वृहस्पति आकाश तत्व से सम्बंधित हैं । ये हर जगह मौजूद रहते हैं । इन्हें एक साधू की तरह देखा जाता है । जातक संवेदनशील है या नहीं ? क्या दूसरों के दुःख दर्द में सहायता करेगा ? इन सब चीजों को जानने के लिए गुरु का अध्ययन आवश्यक होता है ।



    शुक्र Venus and its tatva :

    सभी प्रकार के ऐशो आराम के कारक शुक्र देवता एक जल तत्व गृह हैं ।

    शनि Saturn and its tatva :

    न्याय के देवता शनि देव एक वायु तत्व गृह हैं ।

    राहु Raahu and its tatva :

    न्यायधीश शनि देव की तरह राहु भी वायु तत्व से सम्बंधित है ।

    केतु Ketu and its tatva :

    शनि व् राहु की तरह ही केतु भी एक वायु तत्व गृह है ।

    राशियां और उनके तत्व Raashies and their tatva :

    ग्रहों की ही तरह राशियों के भी अपने अलग अलग तत्व हैं जिनकी जानकारी एक ज्योतिर्विद को होना परम आवश्यक है । आइये जानते हैं राशियों और उनके तत्वों के बारे में …

    मेष, सिंह और धनु राशि के तत्व Aries, Leo, Sagittarius and their tatva :

    ये तीनो ही क्षत्रीय वर्ण राशियां हैं और अग्नि तत्व से सम्बन्ध रखती हैं ।

    वृष, कन्या और मकर राशि के तत्व Taurus, Vergo, Capricorn and their tatva :

    ये राशियां वैश्य वर्ण से सम्बंधित हैं और पृथ्वी तत्व राशियां हैं ।

    मिथुन, तुला और कुम्भ राशि के तत्व Geminy, Libra, Aqquarius and their tatva :

    इन राशियों का सम्बन्ध शूद्र वर्ण से है और ये वायु तत्व राशियां हैं ।

    कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के तत्व Cancer, Scorpio, Pysces and their tatva :

    ब्राह्मण तत्व से सम्बंधित इन राशियों का सम्बन्ध जल तत्व से है ।

    अगले आर्टिकल में थोड़ा और आगे बढ़ेंगे थोड़ा और जानेंगे । तब तक के लिए नमस्कार । jyotishhindi.in पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Popular Post