ज्योतिषहिंदीडॉटइन के नियमित पाठकों को सुप्रभात । पिछले लेख में हमने कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । हम तीनो पर अपने विचार आपके समक्ष रखेंगे । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ….
गुरु Jupiter :
चंद्र से दुसरे भाव में गुरु धन, मान, प्रतिष्ठा में वृद्धिकरक हैं । कुटुंब में सम्मान बढ़ेगा । बड़े बुजुर्गों की सहायता प्राप्त होगी । ज्ञान में वृद्धि होगी । गुरु कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम प्रदान करेंगे ।
शनि Saturn :
शनि तीसरे भाव में वृश्चिक राशि में है । पाप गृह तीसरे भाव में बहुत शुभ फल प्रदान करने वाले होते हैं । शनि देव मेहनत का फल प्रदान करने वाले हैं । भाग्य में वृद्धिकारक हैं । परीक्षाओं में सफलता प्रदान करने वाले हैं । मान सम्मान में वृद्धिकारक हैं ।
शुक्र Venus :
वृश्चिक राशि में शुक्र भी सफलतादायक हैं । आपको सम्मान व् सफलतादायक है । इंटरव्यू में सफलता प्रदान करेंगे । आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा । महिलाओं के संपर्क से लाभ के अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है । उच्च पदस्थ अधिकारिओं से लाभ होगा ।
सूर्य बुद्ध व् केतु Sun Mercury and Ketu :
चतुर्थ भाव में सूर्य, केतु व् बुद्ध की युति है । माता के लिए समय कष्टकारी हो सकता है । सरकारी कर्मचारियों से परेशानी होने की सम्भावना है । सूर्य देव को अर्घ्य आवश्य जारी रखें । माता पिता से बहस न करें । उनका सम्मान करें । यदि आप कालेज के विद्यार्थी हैं तो अपनी ज़ुबान को नियंत्रित रखें । आपकी कही कोई बात किसी को भाले की तरह चुभ सकती है । गणेश जी की पूजा अवश्य करें ।
सूर्य व् बुद्ध Sun and Mercury :
पंचम भाव में सूर्य बुद्ध की युति से आपकी वाणी के अग्रेशन आने के संकेत दीखते हैं । बच्चों पर अपना गुस्सा न उतारें । अचानक लाभ के भी संकेत हैं । वाणी को नियंत्रित रखें ।
मंगल बुद्ध Mars and Mercury :
मंगल व् बुद्ध की युति कहते भाव में आपको प्रतियोगिता में विजय प्रदान करेगी । आपके शत्रु मुँह की खाएंगे । पांच फरवरी के आसपास मंगल सप्तम भाव में प्रवेश कर जायेंगे । अपने लाइफ और बिज़नेस पार्टनर के साथ थोड़ा संयम से काम लें । मत भेद हमेशा रहता है मन भेद न करें । बार बार एक बात सामने आ रही है की अपनी वाणी से किसी को चोट न पहुंचाएं । यह तथ्य आपको मालुम भी है तो वाणी पर नियंत्रण रखा जा सकता है । अपनी जुबान से मीठा बोलेँ या विवाद की स्थिति को अवॉयड करें ।
अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल तुला राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने वाली बात का ध्यान रखें । क्रोधित होकर किसी को कन्विंस करवाने की आवश्यकता नहीं है की आप ही तर्कसंगत हैं । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ ।