सिंह राशि के लिए फरवरी महीने का फलादेश singh rashi february horoscope

सिंह राशि के लिए फरवरी महीने का फलादेश Singh Rashi February Horoscope

  • Jyotish हिन्दी
  • no comment
  • ज्योतिष विशेष
  • 990 views
  • ज्योतिषहिंदीडॉटइन jyotishhindi.in के नियमित पाठकों को ह्रदय से नमन । मासिक फलादेश की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम जानने का प्रयास करेंगे की सिंह राशि वालों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है । आपके स्नेह व् प्रेम के लिए आभारी हैं …




    सिंह राशि के जातकों का फरवरी माह का फलादेश Leo rashi prediction for February month :

    गुरु Jupiter :

    चौथे भाव में वृश्चिक राशि में गुरु स्थित हैं । शिक्षा ग्रहण करने के लिए समय उत्तम है । कालेज के विद्यार्थियों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे । माता जी की सेहत का ध्यान रखें ।

    Also Read: गुरु ग्रह रहस्य वैदिक ज्योतिष – Guru Grah Vedic Astrology

    शनि और शुक्र Saturn n Venus :

    पंचम में शनि और शुक्र हैं । संतान को कुछ कष्ट आ सकता है । यदि घर में कोई नया सदस्य आ रहा है तो ( न्यू बोर्न बेबी ) तो अपने समय से ही आये ऐसा प्रयास कीजियेगा । समय से पहले डिलीवरी न हो तो बेहतर है । बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है । किसी को भी पैसा उधार में न दें वापिस आने की सभावना बहुत कम है ।

    सूर्य बुद्ध केतु Sun Moon n Ketu :

    छठे भाव में सूर्य बुद्ध और केतु हैं और शुक्र भी प्रवेश करने वाले हैं । ऐसे में आपके शत्रु समाप्त होंगे, बाधाएं दूर होंगी । यदि पैर का ओप्रशन होने वाला है तो ठीक होगा । नाना जी का कुशल क्षेम पुछ्ते रहें । यदि आप पहले से बीमार हैं तो ठीक हो जायेंगे । यदि किसी ने कहा है की पितृ दोष बन रहा है तो वो झूठ बोल रहा है, चिंतित होने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है ।



    सप्तम में सूर्य और बुद्ध Sun n Mercury :

    १४/२ को सूर्य सप्तम में प्रवेश कर रहे हैं । व्यर्थ के विवाद से बचें । किसी बेवकूफी में न पड़ें । अपने लाइफ पार्टनर्र से सम्बन्ध ठीक रखें । डाइवोर्स की स्थिति पहले से बनी हुई है तो हो जायेगा । सावधान रहिएगा तो जग हसाई से बच सकते है ।

    मंगल Mars :

    आठवें में मंगल हैं जो करीब पांच तक आठवें भाव में ही रहेंगे और फिर नवम में प्रवेश कर जायेंगे । पांच फरवरी तक जल से सावधान रहने की आवश्यकता है । नदी नहर की ओर घूमने जाएं तो सावधान रहें और गरम पानी से भी सावधान रहने की आवश्यकता है । नवम भाव में आने पर गुरुजनों से विवाद होगा तो थोड़ा ध्यान रखें । साथ ही साथ प्रॉपर्टी बनने की भी सम्भावना है । मंगल अपनी मूल त्रिकोण राशि में है तो संपत्ति से लाभ की सम्भाना भी प्रबल दिख रही है ।

    राहु Rahu :

    राहु बारहवें भाव में है । व्यर्थ के व्यय से बचें । दादा जी है कुशल क्षेम जानते रहें । नशों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है ।

    आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं । यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हों तो हमारी वेबसाइट पर हमसे संपर्क कर सकते हैं । हमारा ये कतई दावा नहीं है की हम ही सही हैं । भूल सबसे होती है तो हमसे भी होगी । अतः त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थी हैं । अपने कुलदेवी कुलदेवता को कभी न भूलें । वे ही सुख दुःख में आपके साथ सबसे पहले खड़े होते हैं । उनके लिए समय अवश्य निकालें । सभी के साथ प्रेम, सौहार्द से रहें ।

    अपना स्नेहशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखियेगा । आप सभी का मंगल हो ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Popular Post