X

ज्येष्ठा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Jyeshtha Nakshatra Vedic Astrology

आज की हमारी चर्चा ज्येष्ठा नक्षत्र पर केंद्रित है । यह आकाशमण्डल में मौजूद अठारहवां नक्षत्र है जो २२६.४० डिग्री से लेकर २४० डिग्री तक गति करता है । ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुद्ध, नक्षत्र देवता इंद्र देव और राशि स्वामी मंगल हैं । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( jyotishhindi.in ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।



ज्येष्ठा नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Jyeshtha Nakshatra in Vedic Astrology :

ज्येष्ठा नक्षत्र आकाशमण्डल में मौजूद तीन तारों से बनी हुई आकृति है । जिसका प्रतीक चिन्ह छाते की आकृति है । ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुद्ध देव हैं और यह नक्षत्र वृश्चिक राशि में १६.४० डिग्री से ३० डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र के देवता इंद्र देव हैं । ज्येष्ठा नक्षत्र के जातकों के जीवन पर बुद्ध व् मंगल देव का प्रत्यक्ष प्रभाव देखा जा सकता है ।

  • नक्षत्र स्वामी : बुद्ध देव
  • नक्षत्र देव : इन्द्र
  • राशि स्वामी : मंगल देव
  • विंशोत्तरी दशा स्वामी : बुद्ध देव
  • चरण अक्षर : नो, य, यी, यु
  • वर्ण : शूद्र
  • गण : राक्षस
  • योनि : नर मृग
  • नाड़ी : आदि
  • पक्षी : बत्तख अथवा स्वान
  • तत्व : वायु
  • प्रथम चरण : गुरु
  • द्वितीय चरण : शनि
  • तृतीय चरण : शनि
  • चतुर्थ चरण : गुरु
  • वृक्ष : शाल्मली या सेवर
  • बीज मंत्र : ॐ छं
Also Read: विशाखा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Vishakha Nakshatra Vedic Astrology

ज्येष्ठा नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन Jyeshtha Nakshatra Jatak Characteristics & Life:

ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुद्ध देव हैं तो समझदार या तीक्ष्ण बुद्धि के मालिक तो आप होते ही हैं । साथ ही राशि स्वामी मंगल है जो आपको हृष्ट पुष्ट व् ऊर्जावान बनाता है । आपमें घटनाओं को पहले ही भांप लेने की क्षमता होती है । आपकी बाहें अपेक्षाकृत अधिक लम्बी होती हैं । आप अपने निर्णय स्वयं लेते हैं, किसी की भी सलाह लेना पसंद नहीं करते । आप आत्मविश्वासी हैं जिस वजह से लोग आपको घमंडी भी समझते हैं । हालांकि आप केवल अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हैं और सेवा भावना से ओतप्रोत होते हैं ।आपमें किसी भी काम को तीव्रता से पूर्ण करने की क्षमता होती हैं । कभी कभी जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं जिस वजह से बाद में पछताना भी पड़ता है । कमाई के लिए अक्सर ऐसे जातकों को घर से दूर रहना पड़ता है । १८ से लेकर २६ वर्ष तक विशेष संघर्ष रहता है, बहुत से काम बदलने पड़ सकते हैं । प्रतियोगी आप पर हावी नहीं हो पाते ।

इस नक्षत्र की जातिकाएँ साफ़ दिल की, दूसरों का ध्यान रखने वाली होती हैं । इनमे दया भावना प्रचुर मात्रा में होती है । ये बहुत अच्छी प्रबंधक होती हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा भी उन्नत होती है । ये प्रशासकीय सेवाओं में कार्यरत होती हैं । ये भी स्वयं को दूसरों की अपेक्षा बहुत बेहतर समझती हैं जिस वजह से इन जातिकाओं में अहम की भावना बलवान हो जाती है और इनके वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतें आ जाती हैं ।


ज्येष्ठा नक्षत्र के जातक/ जातिका की मैरिड लाइफ Jyeshtha Nakshatra jatak/jatika married life :

ज्येष्ठा नक्षत्र के जातक की मैरिड लाइफ अच्छी नहीं कही जा सकती है । अक्सर पति पत्नी एक दुसरे से दूर रहते पाए जाते हैं । यदि पति अपने क्रोध व् नशे की आदत को बदल दे तो वैवाहिक जीवन में सुधार हो सकता है । अन्य लोगों के साथ व्यस्त रहने की वजह से कभी कभी खुद के बच्चे भी निगलेक्ट फील करते हैं ।

ज्येष्ठा नक्षत्र जातक का स्वास्थ्य Jyeshtha Nakshatra jaataka health :

ये अक्सर बीमार हो जाते हैं । अस्थमा, हाथ और कन्धों के जोड़ों में दर्द, आंत से सम्बंधित रोग, खांसी जुकाम इत्यादि होने की संभावना अक्सर रहती है । इस नक्षत्र की जातिकाओं को गर्भाशय सम्बन्धी समस्या आ सकती है । रोजाना बीज मन्त्र का १०८ बार उच्चारण करें आपकी रोग प्रतिकारक क्षमता में वृद्धि होती है, मानसिक तनाव दूर होता है, सफलता मिलने में सहायता प्राप्त होती है । नक्षत्र से सम्बंधित पेड़ से निर्मित औषधि रोगों को दूर करने में बहुत अधिक सहायक होती है ।

Also Read: चित्रा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Chitra Nakshatra Vedic Astrology

ज्येष्ठा नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Jyeshtha Nakshatra jatak Education & business :

१८ से २६ वर्ष तक कडा संघर्ष रहता है, बहुत से व्यवसाय बदलते हैं । इसके बाद अपनी मेहनत के बलबूते आगे बढ़ते हैं । आप सुरक्षा विभाग, में कार्यरत हो सकते हैं, कम्युनिकेशन सम्बन्धी प्रोफेशन में जा सकते हैं, अभिनेता, कथा वाचक, शल्य चिकित्सक या डिफेन्स सर्विसेज में कार्यरत हो सकते हैं । इस नक्षत्र की जातिकाएँ अच्छी प्रबंधक होती हैं ।

jyotishhindi.in पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

Jyotish हिन्दी:
Related Post