X

धनिष्ठा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Dhanishtha Nakshatra Vedic Astrology

आज की हमारी चर्चा धनिष्ठा नक्षत्र पर केंद्रित है । यह आकाशमण्डल में मौजूद तेइसवां नक्षत्र है जो २९३.२० डिग्री से लेकर ३०६.४० डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र को अविहा, वसु भी कहा जाता है । धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल, नक्षत्र देवता वसु और राशि स्वामी शनि हैं । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( jyotishhindi.in ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।



धनिष्ठा नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Dhanishtha Nakshatra in Vedic Astrology :

धनिष्ठा नक्षत्र आकाशमण्डल में मौजूद चार तारों से बनी हुई आकृति है । इसका प्रतीक चिन्ह ड्रम, बांसुरी, ढोल या मृदंग है । इस नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं और यह नक्षत्र मकर राशि में २३.२० डिग्री से ६.४० डिग्री कुम्भ राशि तक गति करता है । इस नक्षत्र के देवता वसु हैं । धनिष्ठा नक्षत्र के जातकों के जीवन पर मंगल व् शनि देव का प्रत्यक्ष प्रभाव देखा जा सकता है ।

  • नक्षत्र स्वामी : मंगल देव
  • नक्षत्र देव : वसु ( अष्टवसु )
  • राशि स्वामी : शनि
  • विंशोत्तरी दशा स्वामी : मंगल देव
  • चरण अक्षर : ग, गी, गु, गे
  • वर्ण : शूद्र
  • गण : राक्षस
  • योनि : शेरनी ( Female lion )
  • नाड़ी : मध्य
  • पक्षी : मोर
  • तत्व : आकाश
  • प्रथम चरण : सूर्य
  • द्वितीय चरण : बुद्ध
  • तृतीय चरण : शुक्र
  • चतुर्थ चरण : मंगल
  • वृक्ष : सफ़ेद कीकर, शम
  • बीज मंत्र : ॐ यं, ॐ रं
Also Read: ज्येष्ठा नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Jyeshtha Nakshatra Vedic Astrology

धनिष्ठा नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन Dhanishtha Nakshatra Jatak Characteristics & Life:

धनिष्ठा नक्षत्र में उत्पन्न जातक बहुत अधिक ऊर्जावान, दयालु, परिश्रमी व् सक्सेसफुल होते हैं । आप किसी से भी नहीं घबराते । साथ ही आप मनसा, वाचा व् कर्मणा किसी भी प्रकार से किसी का अहित नहीं चाहते । आपके पास धन, मकान के साथ साथ बहुत से वाहन भी होते हैं । इसके बावजूद भी आप अपने अंदर एक खालीपन महसूस करते हैं । आपके आस पास के लोगों को इस बात का अहसास भी नहीं होता क्यूंकि आप देखने में परिपूर्ण लगते हैं । आप दान पुण्य भी प्रचुर मात्रा में करते हैं । क्यूंकि आप सक्सेसफुल होते हैं इसलिए आपके बहुत से मित्र हो सकते हैं । परन्तु मित्रों व् चीजों की अधिकता के बावजूद भी आपको खालीपन भरता हुआ नहीं दीखता । आप बहुत संवेदनशील हैं परन्तु घबराने वालों में से नहीं हैं । जो आपको कमजोर समझने की भूल करते हैं या आपकी संवेदनशीलता की रेस्पेक्ट करना नहीं जानते उन्हें मुँह की खानी पड़ती है । देर सावेर आपके शत्रु भी इस बात से भली प्रकार परिचित हो जाते हैं की आप किसी से भी घबराते नहीं हैं । आपको यात्राएं करना, नयी जगहों पर जाना बहुत पसंद है । आप सेहत के प्रति लापरवाह होते हैं ।

धनिष्ठा नक्षत्र के जातक/ जातिका की मैरिड लाइफ Dhanishtha Nakshatra jatak/jatika married life :

धनिष्ठा नक्षत्र के जातकों की मैरिड लाइफ अच्छी होती है । पत्नी के साथ प्रचुर मात्रा में धन का आगमन होता है अथवा पत्नी के सहयोग से बहुत धन प्राप्त होता है । आपको उत्तम जीवनसाथी प्राप्त होता है परन्तु ससुराल पक्ष से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाता । कभी कभी तो ससुराल से बिलकुल भी नहीं बनती । इस नक्षत्र की जातिकाओं की मैरिड लाइफ अधिक अच्छी नहीं कही जा सकती ।


धनिष्ठा नक्षत्र जातक का स्वास्थ्य Dhanishtha Nakshatra jaataka health :

कफ,कोल्ड से होने वाली समस्याएं, हाथ पैर की हड्डी टूटना, खून बहुत पतला होना, रक्त में एच.बी बहुत कम मात्रा में होना, रक्तचाप अथवा ह्रदय से सम्बंधित रोग होने की संभावना बनती है । रोजाना बीज मन्त्र का १०८ बार उच्चारण करें आपकी रोग प्रतिकारक क्षमता में वृद्धि होती है, मानसिक तनाव दूर होता है, सफलता मिलने में सहायता प्राप्त होती है । नक्षत्र से सम्बंधित पेड़ से निर्मित औषधि रोगों को दूर करने में बहुत अधिक सहायक होती है ।

Also Read: अश्विनी नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Ashwini Nakshatra Vedic Astrology

धनिष्ठा नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Dhanishtha Nakshatra jatak Education & business :

धनिष्ठा नक्षत्र के जातकों का प्रिय विषय विज्ञान है, इस नक्षत्र के जातक की बुद्धि बहुत तीक्ष्ण होती है तथा ऐसे जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनि होते हैं । ये बाहर से कामों में निपुण होते हैं । इनमे बहुत से प्रोफेशन में जाने की क्षमता होती है और सभी जगह बेहतर प्रदर्शन करते हैं । ये बहुत अच्छे शिक्षाविद भी हो सकते हैं और एडमिनिस्ट्रेटिव भी ।

jyotishhindi.in पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

Jyotish हिन्दी:
Related Post