बाबा नीम करोरी का ज़िक्र हो और बाबा के चमत्कारों की बात न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है । बात उन दिनों की है जब बाबा इतने विख्यात संत नहीं थे जितने आज हैं । तब टीवी चैनल्स या इंटरनेट का प्रवाह इतना प्रभावशाली भी नहीं था । आज की तुलना में लोग थोड़े अधिक सरल चित्त के थे ।
शायद ही कोई शक्स हो जो बाबा नीम करोरी के बारे में जानता हो और यह नहीं जानता हो की बाबा मन की बात बूझ लिया करते थे । एक बार की बात है नैनीताल की रहनेवाली श्रीमती विधा शाह के मन में भाव उठा की बाबा आप सबके घर आते हैं, किसी दिन मेरे घर भी आओ । परन्तु मिसेस शाह का घर बाज़ार में था और घर जाने के लिए संकरी सीढ़ियों से होकर गुजरना पड़ता था । बाबा का भारी भरकम शरीर ध्यान में आया तो श्रीमती शाह को महसूस हुआ की बाबा के लिए सीढ़ियां चढ़कर जाना संभवतः मुश्किल होगा । अतः उन्होंने मन की बात मन में ही रख ली । इससे पूर्व की कोई और विचार इनके मन मे उभरता बाबा स्वतः ही बोल उठे ,” हम तेरे घर आयेंगे, तू हवन करवा।”
श्रीमती शाह ने मंदिर के पुजारी से हवन करवाया । जिस दिन हवन की पूर्णाहुति करवाकर आप प्रसाद लेकर घर की ओर वापिस लौट रह थीं एक दुबला पतला साधू आपके पीछे चला आ रहा था । इससे श्रीमती शाह को मानसिक परेशानी का अनुभव हो रहा था । वह साधू ठीक आपके पीछे चल रहा था । आपके घर आने का रास्ता एक पंजाबी परिवार के घर से होकर गुजरता था । आप वहां से सीढ़ियां चढ़कर अपने घर आ गयीं । पंजाबी परिवार के लोगों ने साधू को आपका पीछा करते देखा तो एक पंजाबिन ने साधू को डांटकर वहां से भगा दिया । जबकि श्रीमती शाह और पंजाबी परिवार को कोई अनुमान नहीं था की वह साधू उनका पीछा क्यों कर रहा है ।
Also Read: हनुमान जी के अवतार बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba Biography)
इस घटना के कुछ ही समय पश्चात् एक दिन श्रीमती शाह बाबा के पास बैठी थीं । श्रीमती शाह के मन में विचार आया कि बाबा ने उनके घर आने की बात कहीं थी, उनके कहने पर यज्ञ भी करवाया पर बाबा नहीं आये । इस पर बाबा ने तुरंत जवाब दिया कि ” हम तो आये थे तेरे यहाँ पर पंजाबिन ने हमें भगा दिया।” श्रीमती शाह बाबा को पहचान ही न पाईं जिस कारण उन्हें बड़ी ग्लानि हुई । संत कब, किस रूप में आपके द्वार पर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता । यदि ह्रदय में अगाध प्रेम हो तो ही आप उन्हें पहचान सकते हैं ।
बाबा नीम करोली संक्षिप्त परिचय Baba Neem Karauli a short introduction :
बाबा को मुख्यतया नीम करोली या नीम करौरी नाम से जाना जाता है । देश विदेश कि नामी हस्तियां बाबा के भक्तों में शुमार हैं । इनमे से टाटा, बिड़ला, मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स, जूलिया रॉबर्ट्स और रामदास जैसी हस्तियां प्रमुख हैं । बाबा को लक्ष्मण दास, हांड़ी वाला बाबा और तिकोनिया वाला बाबा आदि कई नामों से पुकारा जाता था । बाबा नीम करोरी हनुमान भक्त रहे और उन्होंने हनुमान जी के १०८ मंदिर बनवाये जिनमे से कुछ अमेरिका के टेक्सास में भी मौजूद हैं । जय सिया राम….