ज्योतिषहिंदी.इन के नियमित पाठकों को ह्रदय से नमन । बहुत समय से गोचर सम्बन्धी तथ्य आपके समक्ष रखने का मन बन रहा था । लेकिन समस्या ये आ रही थी की पूरे साल का गोचर एकसाथ कैसे बताया जाये । गृह साल में कई बार बदलते हैं और वक्री भी होते हैं । ऐसे में हमने यह तय किया की सभी राशियों का गोचर महीनेवार आपके समक्ष रखा जाये । आज हम मेष राशि का फरवरी माह का गोचर आपके समक्ष रख रहे हैं । इस सिलसिले को आगे क्रमवार आपके समक्ष रखने का भरपूर प्रयास किया जायेगा । ध्यान दीजियेगा की जो शुभ अशुभ आपकी लग्न कुंडली में हो, गोचर में आये गृह केवल उसे ही दे पाते हैं अर्थात जो लग्न कुंडली में है ही नहीं वो आपको प्राप्त नहीं हो सकता है भले ही गोचर में आये गृह कितनी ही शुभता या अशुभता दिखते हों ।
सूर्य १३/२ को राशि परिवर्तन कर रहे हैं । बुद्ध ७ फरवरी तक मकर में हैं, ७ से २५ तक कुम्भ और २५ से १५ मार्च तक मीन में है । शुक्र २४ फरवरी तक धनु में है, २४ फरवरी २०१९ को ही मकर में प्रवेश कर रहे हैं । मंगल ६ फरवरी तक मीन में है और ६/२/२०१९ से मेष में प्रवेश कर रहे है ।
Also Read: मेष लग्न कुंडली (Mesh Lagna )- जानकारी, शुभ -अशुभ ग्रह
मेष राशि में चंद्र है और चंद्र से चौथे भाव में राहु है । माता को कष्ट हो सकता है परन्तु अधिक चिंता की बात नहीं है । कुछ ही समय में स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में आ जायेगा । संपत्ति को नुकसान घर में चोरी या किसी कानूनी झंझट में फंसने की सम्भावना बनी हुई है । चतुर्थ में राहु के साथ साथ अष्टम में गुरु हैं । राहु व् गुरु दोनों ही कोई रोग दे सकते हैं, सावधान रहने की आवश्यकता है । शराब का सेवन करने वालों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है । पिछले जन्म के पुण्य, पूजा पाठ और सात्विक जीवन शैली से प्रस्सन गुरु पहले से चली आ रही किसी बीमारी को ठीक कर शुभ परिणाम प्रदान कर सकते हैं और ऋण मुक्ति में भी बहुत सहायक साबित हो सकते हैं और कोई गड़ा या गुप्त धन भी प्रदान कर सकते हैं ।
नवम भाव में स्थित शनि आपसे कोई ऐसा कर्म करवा सकते हैं की आप अपने आसपास के लोगों को बुरे लगने लगें । किसी भी अनैतिक या बेईमानी से जुड़े कार्य से बचें । शिव का ध्यान रखें बड़ी समस्या से बचे रहने में सहायता होगी ।
नवमस्थ शुक्र आपको सफलता व् सुविधाएँ प्रदान करने के लिए बाध्य हैं । आपका भाग्य आपका पूरा साथ दे रहा है । भाग्य उदय की सम्भावना बन रही है ।
मेष राशि के जातकों के लिए दशमस्थ केतु को शुभ नहीं कहा जाता है । यदि पूजा पाठ में आप मन लगाते हो तो केतु भी शुभ परिणाम दे सकते हैं अन्यथा कार्यस्थल में परेशानी रह सकती है, आपके निलंबन की भी सम्भावना बनती है । बुद्ध व् शुक्र का मकर राशि में प्रवेश आपके कामकाज के लिए बेहतर नतीजे लाने वाला है ।
मेष राशि वालों के लिए कुम्भ राशि में बुद्ध व् शुक्र का प्रवेश नाम व् शोहरत प्रदान करने वाला रहेगा । मान सम्मान व् प्रतिष्ठा में बढ़ौतरी होने की सम्भावना बनती है । आय के क्षेत्र में स्थिति शुभ ही रहेगी ।
२६ तारिख से कार्य व्यापार सम्बन्धी निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएँ क्यूंकि बुद्ध अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश कर रहे हैं । ऐसे में आपकी बुद्धि उचित निणर्य न ले पाए ऐसी सम्भावना मुखर होती प्रतीत होती है । मित्रों के संपर्क से व्यय की अधिकता रहने के योग हैं ।
आपके सुझावों से हमारा मार्गदर्शन होता है अतः अपने विचार प्रेषित करते रहें । ॐ नमः शिवाय ……