ज्योतिषहिंदीडॉटइन के नियमित पाठकों को नमन । पिछले लेख में हमने मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह कुम्भ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ।।।।
कुम्भ राशि के जातकों का फरवरी माह का फलादेश Aquarius rashi prediction for Feb, 2019
चंद्र सूर्य बुद्ध Moon Sun Mercury :
कुम्भ राशि के जातकों के लिए फरवरी माह काफी बेहतर जाने वाला है । जो स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर परिणाम लाने वाला है । परीक्षाएं अच्छी जाएँगी । वाणिज्य सम्बन्धी विषयों में आशातीत परिणाम आ सकते हैं । सलेक्टिव स्टडी भी काम कर जाएगी । दाम्पत्य सुख भी ठीक रहेगा । ज़ुबान को मीठा रखने की आवश्यकता है । बहुत कंजूसी के बाद भी थोड़ा खर्चा बढ़ सकता है । आपको एडमिनिस्ट्रेशन से लाभ की सम्भावना बहुत कम है । सरकारी कर्मचारी से लाभ की उम्मीद न रखें । अपने बॉस के साथ पोलाइट रहें तो शुभ होगा । ज्यादा जोर देकर कुछ बात कहेंगे उल्टा होगा । आपकी बात का विरोध होना शुरू हो जायेगा । मानसिक रूप से अशांत होंगे ।
मंगल Mars :
दुसरे भाव के मंगल कह रहे हैं शांत रहिये । एग्रेसिव भाषा का प्रयोग न करें । कम से कम पांच फरवरी तक एग्रेसिव भाषा का प्रयोग न करें । पांच फरवरी के बाद शत्रु आपका कुछ नहीं बिगड़ पाएंगे । मंगल का मेष राशि में प्रवेश आपको विजय दिलाएगा । शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं पाएंगे । यदि मंगल से सम्बंधित कोई काम शुरू करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो समय शुभ रहेगा । भूमि, मकान, मिनरल्स, माइंस या ऐसा कोई काम जहाँ आग का प्रयोग होता हो शुरू किया जा सकता है । कार्य स्थल पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करवाएं ।
राहु Rahu :
राहु आपके छठे भाव में है । छठे भाव में राहु शुभ होते हैं । शत्रुओं पर विजय हासिल होगी, ऋण से मुक्ति मिलेगी । परिश्रम के परिणाम शुभ प्राप्त होंगे । क्यूंकि राहु जल तत्व राशि कर्क में हैं इसलिए ह्रदय संबंधी बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता है । सात्विक भोजन करें । यदि घर के बाहर भोजन कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें ।
गुरु Jupiter :
कर्म स्थान यानि दसवें भाव में गुरु प्रोफेशन में बदलाव ला सकते हैं । यदि आपके उच्चाधिकारी यदि ब्राह्मण हैं तो उनका सम्मान कीजिये । उनके साथ बहस में न पड़ें आपको लाभ होगा । एसी आपके बॉस लम्बे चौड़े मोटे हैं और ब्राह्मण भी हैं तो उनको चरण स्पर्श कीजिये । ऐसा करने से गुरु प्रसन्न होंगे । आपकी प्रमोशन हो सकती है । ऐसी कोई भी सहायता जो आपको चाहिए और आपको लगता है की मिलनी बहुत मुश्किल है, मिल जाएगी । आपको निसंदेह सहायता प्राप्त होगी ।
शनि शुक्र Saturn Venus :
भगवान् श्री राम का स्तोत्र पढ़ें लाभ होगा । माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के भी संकेत हैं । विष्वविधालय में शिक्षारत विधार्थियों को लाभ होगा ।
परीक्षाएं अच्छी जाएँगी । कालेज के विधार्थियों को थोरोली स्टडी करनी है । कुम्भ राशि वालों के लिए समय शुभ है ।
सूर्य बुद्ध केतु और शुक्र Sun Moon Ketu and Venus :
मकर सक्रांति के दिन अपनी गाड़ी में लाल मौली बाँध लें नहीं तो मंगलवार को लाल मौली गाड़ी में बांधें । जब भी गाड़ी लेकर घर से बहार निकलें तो पहले हनुमान जी को प्रणाम करें । बजरंगबली से प्रार्थना करें की हमारी रक्षा करना । एक बार फिर प्रणाम करें और उसके बाद अपनी यात्रा पर निकलें । सब शुभ होगा । वैसे आपने कंजूसी का पूरा मन बनाया हुआ है पर फिर भी थोड़ा अनचाहा व्यय होगा ।
धन के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । धनागम अवश्य होगा और खर्चे कम होंगे । सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा है । यदि किसी को धन उधर दिया हुआ है तो वापिस आने में झंझट होगा । अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल कुम्भ राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, हालाँकि पांच फरवरी के बाद कठोर जुबान से भी लाभ ही होगा । अपने बॉस का सम्मान करें । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ । जय सियाराम …