ज्योतिषहिंदीडॉटइन के नियमित पाठकों को नमन । पिछले लेख में हमने मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह कुम्भ राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ।।।।
चंद्र सूर्य बुद्ध Moon Sun Mercury :
कुम्भ राशि के जातकों के लिए फरवरी माह काफी बेहतर जाने वाला है । जो स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर परिणाम लाने वाला है । परीक्षाएं अच्छी जाएँगी । वाणिज्य सम्बन्धी विषयों में आशातीत परिणाम आ सकते हैं । सलेक्टिव स्टडी भी काम कर जाएगी । दाम्पत्य सुख भी ठीक रहेगा । ज़ुबान को मीठा रखने की आवश्यकता है । बहुत कंजूसी के बाद भी थोड़ा खर्चा बढ़ सकता है । आपको एडमिनिस्ट्रेशन से लाभ की सम्भावना बहुत कम है । सरकारी कर्मचारी से लाभ की उम्मीद न रखें । अपने बॉस के साथ पोलाइट रहें तो शुभ होगा । ज्यादा जोर देकर कुछ बात कहेंगे उल्टा होगा । आपकी बात का विरोध होना शुरू हो जायेगा । मानसिक रूप से अशांत होंगे ।
मंगल Mars :
दुसरे भाव के मंगल कह रहे हैं शांत रहिये । एग्रेसिव भाषा का प्रयोग न करें । कम से कम पांच फरवरी तक एग्रेसिव भाषा का प्रयोग न करें । पांच फरवरी के बाद शत्रु आपका कुछ नहीं बिगड़ पाएंगे । मंगल का मेष राशि में प्रवेश आपको विजय दिलाएगा । शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं पाएंगे । यदि मंगल से सम्बंधित कोई काम शुरू करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो समय शुभ रहेगा । भूमि, मकान, मिनरल्स, माइंस या ऐसा कोई काम जहाँ आग का प्रयोग होता हो शुरू किया जा सकता है । कार्य स्थल पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करवाएं ।
राहु Rahu :
राहु आपके छठे भाव में है । छठे भाव में राहु शुभ होते हैं । शत्रुओं पर विजय हासिल होगी, ऋण से मुक्ति मिलेगी । परिश्रम के परिणाम शुभ प्राप्त होंगे । क्यूंकि राहु जल तत्व राशि कर्क में हैं इसलिए ह्रदय संबंधी बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता है । सात्विक भोजन करें । यदि घर के बाहर भोजन कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें ।
गुरु Jupiter :
कर्म स्थान यानि दसवें भाव में गुरु प्रोफेशन में बदलाव ला सकते हैं । यदि आपके उच्चाधिकारी यदि ब्राह्मण हैं तो उनका सम्मान कीजिये । उनके साथ बहस में न पड़ें आपको लाभ होगा । एसी आपके बॉस लम्बे चौड़े मोटे हैं और ब्राह्मण भी हैं तो उनको चरण स्पर्श कीजिये । ऐसा करने से गुरु प्रसन्न होंगे । आपकी प्रमोशन हो सकती है । ऐसी कोई भी सहायता जो आपको चाहिए और आपको लगता है की मिलनी बहुत मुश्किल है, मिल जाएगी । आपको निसंदेह सहायता प्राप्त होगी ।
शनि शुक्र Saturn Venus :
भगवान् श्री राम का स्तोत्र पढ़ें लाभ होगा । माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के भी संकेत हैं । विष्वविधालय में शिक्षारत विधार्थियों को लाभ होगा ।
परीक्षाएं अच्छी जाएँगी । कालेज के विधार्थियों को थोरोली स्टडी करनी है । कुम्भ राशि वालों के लिए समय शुभ है ।
मकर सक्रांति के दिन अपनी गाड़ी में लाल मौली बाँध लें नहीं तो मंगलवार को लाल मौली गाड़ी में बांधें । जब भी गाड़ी लेकर घर से बहार निकलें तो पहले हनुमान जी को प्रणाम करें । बजरंगबली से प्रार्थना करें की हमारी रक्षा करना । एक बार फिर प्रणाम करें और उसके बाद अपनी यात्रा पर निकलें । सब शुभ होगा । वैसे आपने कंजूसी का पूरा मन बनाया हुआ है पर फिर भी थोड़ा अनचाहा व्यय होगा ।
धन के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । धनागम अवश्य होगा और खर्चे कम होंगे । सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा है । यदि किसी को धन उधर दिया हुआ है तो वापिस आने में झंझट होगा । अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल कुम्भ राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, हालाँकि पांच फरवरी के बाद कठोर जुबान से भी लाभ ही होगा । अपने बॉस का सम्मान करें । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ । जय सियाराम …