पंचमहापुरुष योग – panchmahapurush yoga – panch mahapurush yoga

पंचमहापुरुष योग – Panchmahapurush Yoga – Panch Mahapurush Yoga

  • Jyotish हिन्दी
  • no comment
  • ज्योतिष योग
  • 1611 views
  • यूंतो जन्मपत्री में अनेक प्रकार के योग बनते हैं जो अपने अपने स्वभाव अनुरूप जातक को सकारात्मक अथवा नकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं, परन्तु इनमे भी कुछ योग बहुत ही महत्वपूर्ण कहे गए हैं । यह योग जातक को मान प्रतिष्ठा तो प्रदान करते ही हैं साथ ही उसे सामाजिक भी बनाते हैं । ऐसा जातक जीवन के सभी आयामों में अपनी भूमिका सफलता पूर्वक अदा करता है । आज हम ऐसे ही योग की चर्चा आपसे करने जा रहे हैं जिसके बनाने पर ऊर्जावान व्यक्तित्व का निर्माण होता है ।




    कैसे बनता है पंचमहापुरुष योग Panchmahapurush yoga :

    यह योग पांच ग्रहों मंगल, बुद्ध, शुक्र, शनि व् वृहस्पति में से किसी भी एक गृह के केंद्र में स्वराशि अथवा उच्चराशिस्थ हो जाने पर निर्मित होता है । मंगल से रूचक नाम का पंचमहापुरुष योग बनता है । बुद्ध से भद्र नाम का पंचमहापुरुष योग बनता है । ऐसे ही गुरु हंस नाम का पंचमहापुरुष योग बनाता है व् शुक्र मालव्य पंचमहापुरुष योग का निर्माण करता है । इसी प्रकार शनि से शश नामक पंचमहापुरुष योग की निर्मिति कही जाती है ।

    रूचक योग Ruchak yoga :

    जब मंगल कुंडली का एक कारक गृह होकर कुंडली के केंद्र भावो में से किसी एक भाव में स्वराशि का या उच्च राशि का होकर स्थित हो जाए तो रूचक नामक पंचमहापुरुष योग का निर्माण होता है । ध्यान रखें की रूचक योग बनाने के लिए मंगल का एक, चार, सात अथवा दसवें भाव में से किसी एक में होना बहुत आवश्यक होता है । और केंद्र में भी मंगल स्वराशिस्थ अथवा उच्चराशिस्थ होने चाहियें ।

    भद्र योग Bhadra yoga :

    यदि बुद्ध कुंडली के एक शुभ ग्रह हों और स्वराशि अथवा उच्च राशि के होकर केंद्र भावों में से किसी एक में स्थित हुए हों तो भद्र नामक पंचमहापुरुष योग की निर्मिति कही जाती है । अर्थात बुद्ध के एक, चार, सात अथवा दसवें भाव में स्थित होने पर भद्र योग का निर्माण होता है । केन्द्रस्थ होने के साथ साथ बुद्ध का स्वराशिस्थ अथवा उच्चराशिस्थ होना भी बहुत आवश्यक है, केवल तभी यह योग बना हुआ कहा जायेगा ।



    हंस योग Hans yoga :

    जब गुरु जन्मपत्री के एक शुभ गृह हों और स्वराशि के अथवा उच्च राशि के होकर केंद्र भावों में से किसी एक में विराजमान हों तो हंस योग बनता है । गुरु का कारक होना, स्वराशिस्थ अथवा उच्चराशिस्थ होना और साथ ही केंद्र में स्थित होना बहुत आवश्यक है, अन्यथा हंस योग नहीं बनेगा ।

    मालव्य योग Malvya yoga :

    जब शुक्र जन्मपत्री के एक शुभ गृह हों और स्वराशि के अथवा उच्च राशि के होकर केंद्र भावों में से किसी एक में विराजमान हों तो मालव्य योग की निर्मिति कही जाती है । मालव्य योग नामक पंचमहापुरुष योग की निर्मिति के लिए शुक्र का कारक होना, स्वराशिस्थ अथवा उच्चराशिस्थ होना और साथ ही केंद्र में स्थित होना बहुत आवश्यक है, अन्यथा यह योग बना हुआ नहीं कहा जाएगा ।

    शश योग Sasa yoga :

    जब शनि कुंडली के एक शुभ ग्रह हों और स्वराशि अथवा उच्च राशि के होकर केंद्र भावों में से किसी एक में स्थित हुए हों तो शश नामक पंचमहापुरुष योग की निर्मिति कही जाती है । अर्थात शनि के एक, चार, सात अथवा दसवें भाव में स्थित होने पर शश योग का निर्माण होता है । केन्द्रस्थ होने के साथ साथ शनि का स्वराशिस्थ अथवा उच्चराशिस्थ होना भी बहुत आवश्यक है, केवल तभी यह योग बना हुआ कहा जायेगा ।

    कब नहीं बनता पंचमहापुरुष योग When it is not confirmed Panchmahapurush yoga :

    • यदि यह योग बनाने वाला गृह जन्मपत्री का एक अकारक गृह हो ।
    • यदि यह योग बनाने वाला गृह बलाबल में कमजोर हो ।
    • यदि यह योग बनाने वाला गृह अस्त हो गया हो ।
    • यदि यह योग पाप कर्त्री से ग्रस्त हो जाए ।
    • इस योग पर दो या अधिक पाप ग्रहों की दृष्टि पड़ती हो तो यह योग उतना प्रभावशाली नहीं रह जाता है ।
    • यदि पंचमहापुरुष योग बनाने वाले गृह नवमांश में नीच अवस्था में हों तो भी इसके शुभ परिणामों में बहुत कमी आ जाती है ।
    • यदि यह योग केंद्र के अलावा किसी शुभ भाव में ही क्यों न बनता हो । उदाहरणार्थ भले ही यह योग त्रिकोण भावों में से किसी एक में क्यों न बने इसे पंचमहापुरुष योग नहीं कहा जाता है ।

    आशा है की आज का विषय आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा । आदियोगी का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो । ( Jyotishhindi.in ) पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Popular Post